Vanita Kharat ने Body Positivity के लिए कराया न्यूड फोटोशूट VIRAL | Boldsky

2021-01-15 143

The body positivity movement in India is becoming more and more strong with each passing day. Along with ordinary women, film personalities are also taking part in this movement. To make people aware, many actresses have appeared so far and the new name has been added to this list 'Kabir Singh' fame of Vanita Kharat, who played the role of Shahid Kapoor 's maid. Was fulfilled While sharing a nude-photoshoot on her Instagram account, Vanita Karat has said that she loves her body very much. Vinita Kharat has sent a message to women with her picture that they are perfect as they are and they do not have to think much about their body texture.

भारत में चल रहा बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट हर बीतते दिन के साथ और भी स्ट्रान्ग होता जा रहा है। आम महिलाओं के साथ-साथ फिल्मी हस्तियां भी इस मूवमेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए अब तक कई अदाकाराएं सामने आ चुकी हैं और इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) फेम विनिता खरात (Vanita Kharat) का, जिन्होंने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नौकरानी का किरदार निभाया था। वनिता करात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूड फोटोशूट शेयर करते हुए कहा है कि वो अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं। विनिता खरात ने अपनी तस्वीर के साथ महिलाओं को मैसेज दिया है कि उनकी वो जैसी हैं परफेक्ट हैं और उन्हें अपने शरीर की बनावट को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

#VanitaKharatBodyPositivity #VanitaKharatPhotoshoot

Videos similaires